Saturday, February 23, 2013

Spl train from Jaipur to solapur and Udaipur


यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर से नागदा, उज्जैन होते हुए सोलापुर एवं चंदेरिया होते हुए उदयपुर के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जायेंगी।
जयपुर-सोलापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन
ट्रेन सं. 09715 जयपुर-सोलापुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन1 अप्रैल, 2013 से 24 जून, 2013 तक जयपुर से प्रत्येक सोमवार को 12.55 बजे प्रस्थान करेगी और  21.25 बजे  नागदा, 22.55 बजे उज्जैन, 23.35 बजे मक्सी एवं 23.55 बजे बेरछा होते हुए बुधवार को 01.15 बजेसोलापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार,वापसी में ट्रेन सं. 09716 सोलापुर-जयपुरसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 3 अप्रैल, 2013 से26 जून, 2013 तक सोलापुर से प्रत्येक बुधवार को 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और 07.18 बजे बेरछा, 07.40 बजे मक्सी, 08.35 बजे उज्जैन एवं 10.00 बजे नागदा होते हुए गुरुवार को 18.30 बजे जयपुर पहुँचेगी
इस गाड़ी में II एसी, III एसी, द्वितीय श्रेणी के शयनयान तथा सामान्य डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, बनस्थलीनिवाई, सवाईमाधापुर, इंद्रगढ़एसमंडी, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, चौमहला, नागदा, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, शुजालपुर,सिहोर, बैरागढ़, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, साईंनगरसिर्डी, पुंताम्बर, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, जेऊर, कुर्दवाडी, मधातथामोहोल स्टेशनों पर रुकेगी।
जयपुर-उदयपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन
ट्रेन सं. 09721 जयपुर-उदयपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन1 अप्रैल, 2013 से 30 जून, 2013 तक जयपुर से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और 11.30 बजे चंदेरिया होते हुए उसी दिन13.45 बजे उदयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार,वापसी में ट्रेन सं. 09722 उदयपुर-जयपुरसुपरफास्ट विशेष ट्रेन 1 अप्रैल, 2013 से 30 जून, 2013 तक उदयपुर से 14.15 बजे प्रस्थान करेगीऔर 21.15 बजे चंदेरिया होते हुए उसी दिन21.15 बजे जयपुरप हुँचेगी।
इस गाड़ीमें वातानुकूलित कुर्सीयान, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान तथा सामान्य डिब्बे होंगे।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावलीजं. तथा राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर रुकेगी।